उत्तराखण्ड खटीमा ज़रा हटके

खटीमा में जनता से मिले मुख्यमंत्री धामी, अधिकारियों को दिए समस्याओं के समाधान के निर्देश….

ख़बर शेयर करें -

खटीमा – माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार प्रातः अपने कार्यक्रमानुसार खटीमा से जनपद चमोली के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने निजी आवास नगला तराई एवं हेलीपेड लोहियाहेड में जनता से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें 👉  हर्ष कुमार का नॉर्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में चयन, महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, नगर पालिका खटीमा अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, दर्जा मंत्री अनिल कपूर, शंकर कोरंगा, फरजाना बेगम, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, पूर्व मेयर रामपाल सिंह, जिला महामंत्री रमेश चंद्र जोशी, भवानी भंडारी, सतीश भट्ट, जीवन धामी, किशन किन्ना, अमरजीत सिंह, रविन्द्र राणा, कुलपति जी बी पंत विश्वविद्यालय डॉ. मनमोहन सिंह चौहान, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, एडीएम कस्तूभ मिश्रा, एसपी सिटी डॉ. उत्तम सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी तुषार सैनी सहित अनेक अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  धर्मेंद्र तुली और परिवार ने करवाई भूमि पूजन, मंदिर में नई सुविधा का शुभारंभ….

मुख्यमंत्री धामी ने जनता से संवाद करते हुए कहा कि उनके समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा और क्षेत्रीय विकास की सभी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा।