हल्द्वानी-हल्द्वानी शहर को जल्द ही सीवरेज की समस्या से निजात मिलने वाली है। नगर निगम द्वारा 4 लाख से अधिक की आबादी वाले हल्द्वानी शहर के लिए 34 करोड़ की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जा रहा है,
जोकि 28 एमएलडी पानी की क्षमता वाला प्लांट है। मेयर जोगेंद्र रौतेला ने बताया कि पूरे शहर के सीवरेज सिस्टम को ट्रीटमेंट करते हुए सीवरेज से खाद बनाई जाएगी और फिल्टर करके पानी को शुद्ध करके छोड़ा जाएगा जो वाटर लेवल भी बढ़ाएगा।
केंद्र सरकार द्वारा 34 करोड़ की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट जल्द शहर को सुविधाएं प्रदान करने लगेगा। इस प्लांट के शुरू होने से शहर में प्रदूषण कम होगा और सीवर का ट्रीटमेंट होकर शुद्ध पानी निकलेगा।