उत्तराखण्ड ज़रा हटके बाजपुर

जन-जन की सरकार का ज़मीनी असर, बाजपुर शिविर में उमड़ी भीड़….

ख़बर शेयर करें -

बाजपुर – जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के अंतर्गत सोमवार को बाजपुर ब्लॉक की न्याय पंचायत बरहैनी स्थित प्रगतिशील जूनियर हाईस्कूल में भव्य बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी डॉ. अमृता शर्मा ने की।

उपजिलाधिकारी डॉ. अमृता शर्मा ने कहा कि यह अभियान सरकार की प्राथमिकता है और शिविर में प्राप्त शिकायतों व समस्याओं का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों तक पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी मंडी के पीछे मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी….

शिविर में 23 विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जहां विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। मौके पर आवेदन, पंजीकरण और कई मामलों में तत्काल लाभ वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवाइयां वितरित की गईं।

शिविर में लगभग 2442 लोगों ने लाभ लिया, जबकि 677 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा 2 लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  आपत्तिजनक बयान और वीडियो मामला: कोर्ट ने ज्योति अधिकारी को भेजा जेल….

प्रमाण पत्र और योजनाओं के तहत 30 आयुष्मान कार्ड, 38 स्थायी निवास, 51 जाति, 25 आय, 35 हैसियत, 12 चरित्र, 5 परिवार रजिस्टर नकल, 45 जन्म-मृत्यु/परिवार रजिस्टर प्रमाण पत्र और 3 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए।

अन्य सेवाओं में 25 मतदाता नामांकन, 20 विरासत दर्ज, 27 मातृ वंदना योजना, 95 नंदा गौरा योजना आवेदन ऑनलाइन किए गए। श्रम विभाग द्वारा 15 श्रम कार्ड बनाए गए तथा टूल किट, कंबल व छाते वितरित किए गए। पूर्ति विभाग ने 18 राशन कार्ड और 4 उज्ज्वला गैस कनेक्शन वितरित किए।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर कोतवाली की बड़ी सफलता, वाहन चोरी गिरोह का भंडाफोड़….

आधार सेवाओं के अंतर्गत चार मशीनों से 148 आधार कार्ड नए एवं अपडेट किए गए।

कार्यक्रम में दर्जा मंत्री दीपक मेहरा, मंजीत सिंह राजू, प्रधान अशोक पंत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने एक ही छत के नीचे सेवाएं मिलने पर प्रशासन की पहल की सराहना की।