उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

13 जनपद की टीम से चयन किए गए बच्चों को की ड्रेस वितरण…

ख़बर शेयर करें -

सीओ पंतनगर ने बच्चों का साहस बढ़ाते हुए  किया मोटिवेट….

पुलिस हमें मोटीवेट कर इतना सहयोग कर रही है-बालिकाओं ने कहा कि हम काफी खुश….

रुद्रपुर- रुद्रपुर में इन दिनो उधम सिंह नगर पुलिस की मुहिम लगातार जारी है जिसके  तहत  शनिवार को  सीओ पंतनगर तपेश कुमार के द्वारा दिनेशपुर के स्टेडियम में नेशनल कैंप में आए हुए

यह भी पढ़ें 👉  सुप्रीम कोर्ट में इस तारीख को होगी हल्द्वानी रेलवे मामले की सुनवाई………

 

अलग-अलग ज़िले से कबड्डी की सब जूनियर टीम से वार्ता कर उनको जाना और आगामी झारखंड में होने वाली नेशनल प्रतियोगिता में बच्चों का साहस बढ़ाते हुए उनको मोटिवेट किया जिसके बाद दिनेशपुर थाना

यह भी पढ़ें 👉  राकेश बिष्ट बने निरीक्षक से डीएसपी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक……

 

अध्यक्ष अनिल उपाध्याय नेशनल कैंप में 13 जनपद की टीम से चयन किए गए बच्चों को ड्रेस वितरण किए बालिकाओं ने कहा कि हम काफी खुश हैं कि पुलिस हमें मोटीवेट कर इतना सहयोग कर रही है

यह भी पढ़ें 👉  पौड़ी पुलिस स्कूलों में जा-जाकर स्कूली बच्चों को लगातार कर रही है जागरूक……