सीओ पंतनगर ने बच्चों का साहस बढ़ाते हुए किया मोटिवेट….
पुलिस हमें मोटीवेट कर इतना सहयोग कर रही है-बालिकाओं ने कहा कि हम काफी खुश….
रुद्रपुर- रुद्रपुर में इन दिनो उधम सिंह नगर पुलिस की मुहिम लगातार जारी है जिसके तहत शनिवार को सीओ पंतनगर तपेश कुमार के द्वारा दिनेशपुर के स्टेडियम में नेशनल कैंप में आए हुए
अलग-अलग ज़िले से कबड्डी की सब जूनियर टीम से वार्ता कर उनको जाना और आगामी झारखंड में होने वाली नेशनल प्रतियोगिता में बच्चों का साहस बढ़ाते हुए उनको मोटिवेट किया जिसके बाद दिनेशपुर थाना
अध्यक्ष अनिल उपाध्याय नेशनल कैंप में 13 जनपद की टीम से चयन किए गए बच्चों को ड्रेस वितरण किए बालिकाओं ने कहा कि हम काफी खुश हैं कि पुलिस हमें मोटीवेट कर इतना सहयोग कर रही है