उत्तराखण्ड चमोली ज़रा हटके

गैरसैंण: विधायक गड़िया बोले गांवों की प्रगति से ही प्रदेश की प्रगति संभव….

ख़बर शेयर करें -

चमोली – सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड गैरसैंण की मालसी ग्राम सभा में मंगलवार देर शाम रात्रि ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक सुरेश गड़िया, जिलाधिकारी संदीप तिवारी, पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, ग्राम प्रधान गीता नेगी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

ग्रामवासियों ने उठाई मुख्य समस्याएं

ग्रामवासियों ने चौपाल में पेयजल संकट, विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति, खेल मैदान की कमी, संपर्क मार्गों की दयनीय स्थिति सहित कई जनहित से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से रखा। ग्रामीणों ने अधिकारियों से आग्रह किया कि इन समस्याओं का जल्द से जल्द स्थायी समाधान किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  मोबाइल-लैपटॉप से चिपके रहना पड़ सकता है भारी, बदल रहा चश्मे का नंबर….

विधायक सुरेश गड़िया का संबोधन

विधायक सुरेश गड़िया ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का लक्ष्य गांवों का समग्र और संतुलित विकास है। उन्होंने कहा – गांवों की प्रगति से ही प्रदेश और देश की प्रगति संभव है।”
उन्होंने बताया कि सरकार डीबीटी प्रणाली के माध्यम से योजनाओं की धनराशि सीधे लाभार्थियों तक पहुँचा रही है, जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश और पारदर्शिता सुनिश्चित हो रही है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे पहाड़ की चुनौतियों को अवसर में बदलते हुए सरकार के साथ विकास की प्रक्रिया में भागीदारी निभाएं।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी की घोषणा

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का शीघ्र और ठोस समाधान किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि:

  • राजकीय इंटर कॉलेज के नए भवन का निर्माण प्राथमिकता पर किया जाएगा।
  • संपर्क मार्गों का निर्माण और सुधार कार्य मनरेगा, जिला पंचायत योजना और जिला योजना के अंतर्गत होंगे।
  • पेयजल संकट को दूर करने के लिए संबंधित अधिकारी जल्द ही स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
  • जिन उपभोक्ताओं को जल आपूर्ति बिना बिल प्राप्त हुआ है, उनके बिल निरस्त कर दिए जाएंगे।
  • जर्जर विद्यालय भवन का नवीनीकरण और खेल मैदान की व्यवस्था भी शीघ्र पूरी की जाएगी।
यह भी पढ़ें 👉  गौला नदी के उफान से बिंदुखत्ता में तबाही, दर्जनों एकड़ जमीन नदी में समाई….

ग्रामीणों में संतोष और उम्मीद

चौपाल में मौजूद ग्रामीणों ने सरकार की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि “गांव तक शासन और प्रशासन की पहुँच सीधे हो रही है, जिससे हमारी समस्याएं सीधे अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों तक पहुँच रही हैं।”
ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि इस चौपाल के बाद उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र होगा और गांवों का विकास गति पकड़ेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में कनिष्ठ अभियंता भर्ती को लेकर बड़ी पहल – जल संस्थान ने दिया जल्द कार्रवाई का भरोसा….