उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

राहुल गांधी से हरीश रावत तक, कुरुक्षेत्र में कांग्रेस नेताओं ने दिए जीत के गुर….

ख़बर शेयर करें -

काशीपुरउत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारी को लेकर कांग्रेस हाईकमान ने संगठन को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इसी क्रम में हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 13 जनवरी से आयोजित 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में देशभर से आए जिला एवं महानगर अध्यक्षों को चुनावी रणनीति और संगठनात्मक मजबूती का प्रशिक्षण दिया गया।

इस कार्यशाला में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने उत्तराखंड में भाजपा को सत्ता से बाहर कर कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए अपने अनुभव और चुनावी टिप्स साझा किए। प्रशिक्षण शिविर में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव कुमारी शैलजा, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला, प्रशिक्षण शिविर के राष्ट्रीय संयोजक सचिन राव, एआईसीसी कोऑर्डिनेटर के. राजू, राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, राष्ट्रीय महासचिव बी.के. हरिप्रसाद, राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन, जितेंद्र बघेल, सुरेंद्र शर्मा, तमिलनाडु के सांसद श्रीकांत सेंथिल, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह, महिला कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  संविधान सर्वोपरि: रुद्रपुर में गणतंत्र दिवस पर डीएम का संदेश….  

कार्यशाला में कांग्रेस की संगठनात्मक संरचना, पार्टी का इतिहास, राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के ज्वलंत मुद्दे, तथा बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने जैसे गंभीर विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

महानगर कांग्रेस कमेटी काशीपुर की अध्यक्ष अलका पाल ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यशाला के माध्यम से उत्तराखंड के सभी जिलाध्यक्षों और महानगर अध्यक्षों को शीर्ष नेतृत्व से सीधा मार्गदर्शन मिला, जिससे भविष्य की मजबूत आधारशिला रखी गई है। उन्होंने कहा कि यह 10 दिवसीय शिविर आगामी विधानसभा चुनाव की चुनौती से लड़ने में कांग्रेस के लिए मील का पत्थर साबित होगा। कांग्रेस नेतृत्व को भरोसा है कि इस प्रशिक्षण के बाद उत्तराखंड में पार्टी संगठन और अधिक सशक्त होकर मैदान में उतरेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार में शताब्दी समारोह का शुभारंभ, अमित शाह ने कहा – हिंदुत्व आज गर्व की पहचान….