उत्तराखण्ड ज़रा हटके

रामलीला देखकर लौट रहे चार युवक हादसे का शिकार दो की दर्दनाक मौत, दो घायल….

ख़बर शेयर करें -

गोपेश्वर – गोपेश्वर में रविवार की देर रात रामलीला देखकर लौट रहे चार युवकों का दोपहिया वाहन एक पिकअप वाहन से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

घटना नए बस अड्डे के पास घिनघरान की ओर जाने वाले मार्ग पर हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहिया वाहन सवार चारों युवक गोपेश्वर से रामलीला देखकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक पिकअप वाहन से उनकी मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  आईना है ये रिपोर्ट -  कैसे बाहरी लोगों ने उत्तराखंड की सरकारी नौकरियां हथिया लीं_घोटाला….

टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और सभी सवार सड़क पर जा गिरे। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची गोपेश्वर थाना पुलिस ने घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया।

दो अन्य घायल युवकों का उपचार अस्पताल में जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

यह भी पढ़ें 👉  सुखाताल झील सौंदर्यीकरण पर हाईकोर्ट सख्त, कार्यदायी संस्था से 11 नवंबर तक मांगी प्रगति रिपोर्ट….

थाना प्रभारी गोपेश्वर ने बताया कि दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पिकअप चालक के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

स्थानीय लोगों में शोक की लहर

रविवार की रात हुए इस हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। मृतकों के घरों में मातम का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर रात में तेज रफ्तार वाहनों की निगरानी बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे टाले जा सकें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर डीपीएस हल्द्वानी में बच्चों और अभिभावकों ने मिलकर दिखाया देवभूमि की झलक….

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण अंधेरा और तेज रफ्तार वाहन बताया जा रहा है। दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।