उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

अल्मोड़ा के संस्थान में एक दिवसीय सामूहिक उपवास करेंगे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक कार्यक्रम में कहा कि कांग्रेसी सरकार द्वारा मुंशी हरिप्रसाद टम्टा की स्मृति में अल्मोड़ा में राष्ट्रीय स्तर के शिल्प संस्था की अनुमति दी गई थी, वहीं संस्था निर्माण के लिए 10 करौड़ जारी किए गए थे, इस संस्था में 21  कार प्रशिक्षण, और 15 हजार लोगों को बेसिक और 10 हजार को एडवांस ट्रेनिंग देनी थी, 400 करौड़ के इस प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार ने भी प्रस्ताव मांगा था,

 

लेकिन भाजपा राज्य सरकार ने पिछले 6 सालों में इन सब कार्यों की अनदेखी की है, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मुंशी हरिप्रसाद टम्टा का अपमान है, जिसके विरोध में वह कल अल्मोड़ा के संस्थान में सामूहिक उपवास करेंगे, सेंचुरी पेपर मिल के खिलाफ अनिश्चितकाल धरने पर बैठे श्रमिक वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लालकुआं पेपर मिल में कई वर्षों से संविदा में कार्य कर रहे श्रमिकों को स्थाई करके इंसाफ देने की मांग की है,

यह भी पढ़ें 👉  मासूम बालक की जल्लाद बाप ने लोहे की राड से कुचलकर कर दी हत्या…..

 

इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि लालकुआं में नहर कवरिंग नहीं होने से गंदे पानी से लोग बीमार हो रहे हैं, तथा संक्रमण फैल रहा है, लेकिन सेंचुरी पेपर मिल अनदेखी कर रही है जिला प्रशासन को इस और  ध्यान देना चाहिए ,ताकि लालकुआं वासियों को कुछ राहत मिल सके, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लालकुआं सेंचुरी पेपर मिल में काम कर रहे श्रमिकों के 28 दिन से अनशन पर बैठने की बात पर चिंता जताते हुए कहा कि मिल को इन श्रमिकों के बारे में सोचना चाहिए, वही हरीश रावत पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेसी 7 सितंबर को भारत जोड़ो यात्रा प्रारंभ करने जा रही है ,

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं का प्रवेश द्वार कहे जाने वाला हल्द्वानी शहर का रेलवे स्टेशन अपनी बदहाली पर बहा रहा आंसू…..

 

इसमें संजीव आर्य व ललित फरस्र्वाण पदयात्रा करेंगे, जबकि 15 वरिष्ठ नेता इसमें शामिल होंगे, वही 4 सितंबर को नई दिल्ली में महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल किया जा रहा है, इसमें उत्तराखंड से 15 हजार लोग शामिल होंगे,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दो विभागों की खींचतान से अटका गौला पुल की एप्रोच रोड का काम......

 

स्वराज आश्रम हल्द्वानी में कार्यक्रम में मौजूद रहे विधायक सुमित हृदयेश, महेश शर्मा पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश दुर्गापाल, ललित फरस्वाण ,संजीव आर्य, मयंक बिष्ट ,गोविंद अग्रवाल, पुष्पा सम्मल, शशि वर्मा, खजान पांडे, प्रयाग भट्ट और हरेंद्र बोरा आदि वरिष्ठ नेता गण मौजूद रहे,