रुद्रपुर-(अब्दुल मलिक) उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन मीना शर्मा ने रमपुरा स्थित 84 घंटा शिव मंदिर में चल रही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की लीला का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया l इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमें श्री राम जी के चित्र की पूजा के साथ-साथ उनके चरित्र से भी प्रेरणा लेनी चाहिए l
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता जगदीश कलर लैब के एमडी जगदीश टंडन ने की l जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी बिट्टू छाबड़ा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा विजय यादव डॉ सुमित राय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष मोनिका ढाली विजय गुप्ता कांग्रेस सेवा दल के महानगर अध्यक्ष संजीव रस्तोगी महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव सरोज रानी आदि उपस्थित थे l
इससे पूर्व मुख्य अतिथि मीना शर्मा और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जगदीश टंडन सहित बिट्टू छाबड़ा और रामलीला कमेटी के अध्यक्ष यादराम कोली ने अन्य अतिथियों के साथ प्रभु श्रीराम के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर प्रभु श्री राम की लीला का उद्घाटन किया l इस अवसर पर रामलीला कमेटी द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर पीत वस्त्र डालकर और स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गयाl

इससे पूर्व रामलीला ग्राउंड में पहुंचने से पूर्व मीना शर्मा सहित अन्य अतिथियों का सोनिया होटल मार्ग पर ढोल नगाड़ों से स्वागत किया गयाl इस अवसर पर बनारसीदास कोली राजू कोली सोनू कोली लालमन कोली राकेश कोली शंकर कोली गब्बर कोली रामअवतार शर्मा केले वाले किशन कोली बंटी कोली अनिल कोली देशराज कोली प्रताप कोली सोमपाल कोली यादो देवी बिटोला देवी शरबती कोली हरीराम कोली कुंवरपाल कोली सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे l