उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

सेमल चिरान की चोरी कर ले जाते हुए छोटा हाथी वाहन को वन सुरक्षा दल ने किया सीज…….

ख़बर शेयर करें -

 

हल्द्वानी-प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी हल्द्वानी एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी गौला के दिशा निर्देशन में वन अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत वन सुरक्षा दल को बुधवार को मुखबिर खास द्वारा दी गई सूचना कि सितारगंज किच्छा मार्ग से 01 छोटा हाथी अवैध रूप से सेमल चिरान की चोरी कर ले जाया जा रहा है। सूचना पर तुरंत वन सुरक्षा दल की टीम द्वारा उक्त मार्ग पर घेराबंदी की गई, समय लगभग 8.35pm पर सितारगंज किच्छा मार्ग में UK06CA2703 को आते देख जांच हेतु रोकने का इशारा किया गया

यह भी पढ़ें 👉  एक भी मकान नहीं टूटने दूंगा – अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ सुमित हृदयेश का ऐलान….

 

टीम को देखकर वाहन चालक मार्ग के किनारे वाहन खड़ा कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। वाहन की खाना तलाशी लेने पर वाहन में अवैध रूप से सेमल चिरान पाया गया। वाहन संबंधी आवश्यक कोई भी वैध प्रपत्र मौके पर नहीं मिले। वाहन उक्त के चालक/ स्वामि द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 उत्तरांचल संशोधन 2001 की धारा 26(1) च व41,42 के अंतर्गत दंडनीय अपराध किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में फिल्मी अंदाज में हमला: गोलियां, ईंटें और दहशत – पुलिस कर रही दबिश….

उक्त वाहन को टीम द्वारा अपनी अभिरक्षा में लेकर विभागीय संसाधनों की सहायता से शक्तिफार्म वन चौकी परिसर में कपिल कुमार , वन आरक्षी बाराकोली रेंज की सुपुर्दगी में अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु सुरक्षित खड़ा कर दिये गये है। टीम में वन सुरक्षा दल , दिनेश चंद्र बुधलाकोटी वन दरोगा,  पान सिंह मेंहता,वन दरोगा निर्मल रावत वन दरोगा,  नरेंद्र पांडे वन आरक्षी, सोनू कुमार वन आरक्षी, वाहन चालक चंदन सिंह मौजूद थे।