देहरादून – मुख्यमंत्री के निर्देशों पर चल रहे “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के तहत डोईवाला ब्लॉक की दूरस्थ न्याय पंचायत माजरी ग्रांट में जिला प्रशासन ने शुक्रवार को वृहद बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया। अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) के.के. मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में प्रशासन ने ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान सुनिश्चित किया। शिविर में कुल 110 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 23 का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष मामलों पर समयबद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
इस बहुउद्देशीय शिविर में 1310 से अधिक लाभार्थियों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिला। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैकड़ों लोगों की निःशुल्क जांच कर दवाइयां वितरित की गईं, वहीं पशुपालन, कृषि, उद्यान, समाज कल्याण, पूर्ति, पंचायतीराज, राजस्व, श्रम और सेवायोजन सहित अनेक विभागों ने मौके पर सेवाएं प्रदान कीं। सड़क, पेयजल, विद्युत और सिंचाई जैसी बुनियादी समस्याओं पर भी प्रशासन ने गंभीरता से संज्ञान लिया।
अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा ने स्पष्ट कहा कि “विकास योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन और जनता के अधिकारों की रक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।” उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी स्तर पर जनसमस्याएं लंबित न रहें। शिविर में जनप्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। ग्रामीणों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए इसे शासन और जनता के बीच मजबूत सेतु बताया।


