उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

शिक्षा समिति भुजान द्वारा डाक मैदान मझेड़ामेंआज खेलकूद के प्रथम दिन दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की……

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- भुजान स्कॉलर शिक्षा समिति भुजान द्वारा डाक मैदान मझेड़ा में आज खेलकूद के प्रथम दिन सर्वप्रथम स्कूल केप्रधानाचार्य हेमचंद लोहनी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।सर्वप्रथम प्राथमिक बालक वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्राथमिक वर्ग बालक में तेजस 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में149 रन बनाए उसी के जवाब में क्रिस 11 ने तीन गेंद सही से रहते यह मैच जीत लिया

यह भी पढ़ें 👉  लगातार बारिश से हल्द्वानी में संकट, कोल्हापुर क्षेत्र में चेक डैम बहा, निर्माण कार्य प्रभावित….

 

‘इसके साथ-साथ आज 50 मीटर रेस बालक, बालिका , 100, मीटर रेस बालक –  बालिका ,200 मीटर रेस बालक -बालिका, 400 मीटर रेस बालक -बालिका,की प्रतियोगिताएं भी संपन्न हुईकबड्डी प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग बालिका में लकी राइडर्स ने गौरी राइडर्स की टीम को पराजित किया । जूनियर वर्ग में तेजस्वी राइडर्स वह भूमिका राइडर्सके मैच रोमांचक मैच में तेजस्वी राइडर ने विजय प्राप्त की । अभिभावको की कुर्सी रेस में चंपा नेगी ने प्रथम स्थान, विद्या परिहार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आनंद खाती, कृपाल विष्ट , हेमलता लोहनी, दीपा , ,

यह भी पढ़ें 👉  हरकी पैड़ी से उठी समृद्ध उत्तराखंड की लहर, धामी ने किया गंगा पूजन….

 

पूजा नेगी , पुष्पा, मनोज रावत, कुबेर अमेरा आदि ने सहयोग किया अंत में कुर्सी दौड़ में विजयी खिलाड़ियों को स्कूल प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया ( हेम चन्द्र लोहनी संवाददाता )