रुद्रपुर – खानपुर नं. 1 में आयोजित दुर्गा पूजा उत्सव इस बार केवल धार्मिक आस्था का नहीं, बल्कि सामाजिक और राजनीतिक चेतना का भी मंच बन गया। बंगाली समाज के युवा क्रांतिकारी नेता सुब्रत विश्वास ने अतिथि के रूप में शिरकत की और मंच से एक बार फिर समाज के अधिकारों की जोरदार आवाज उठाई।
सुब्रत विश्वास ने कहा कि पिछले पचास वर्षों से बंगाली समाज को नेताओं ने सिर्फ़ वादों के नाम पर ठगा है। उन्होंने आरोप लगाया कि रुद्रपुर विधानसभा में कई विधायक बंगाली समाज के वोट से सत्ता में पहुंचे, लेकिन समाज के विकास और अधिकारों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
उन्होंने याद दिलाया कि वर्ष 2017 में उनके नेतृत्व में हुए संघर्ष के बाद ही सरकार को बंगाली जाति प्रमाण पत्र से ‘पूर्वी पाकिस्तान’ शब्द हटाना पड़ा। यह फैसला भी, उनके अनुसार, केवल बंगाली वोट बैंक खिसकने के डर से लिया गया था।

समाज से जुड़े मुद्दों पर सवाल उठाते हुए विश्वास ने कहा—
“विधायक निधि से आने वाले विकास के पैसों में बंगाली समाज का हिस्सा कहाँ है? अब समय आ गया है नेताओं से हिसाब माँगने का। अगर हक़ नहीं देंगे तो जनता को चाहिए कि ताज बदल दो, बेईमानों का राज बदल दो।”
कार्यक्रम में भास्कर मंडल, एडवोकेट संजय, गायक दीपांकर विश्वास, पूर्व बीडीसी कौशल विश्वास सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
पूजा समिति द्वारा किए गए भव्य स्वागत के लिए सुब्रत विश्वास ने समिति और पूरे समाज को शुभकामनाएँ दीं।