नैनीताल – लगातार हो रही भारी बारिश ने कुमाऊं के जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। पहाड़ों पर जगह-जगह मलबा गिरने से यातायात बाधित हो गया है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में उफान पर आए नदी-नाले लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं।
कुमाऊं की 152 सड़कों पर यातायात पूरी तरह ठप है, जिनमें हल्द्वानी-अल्मोड़ा हाईवे भी शामिल है। पहाड़ी इलाकों में लगातार भूस्खलन से सड़क खोलने का कार्य प्रभावित हो रहा है।
वहीं, बनबसा में शारदा नदी का जलस्तर एक लाख क्यूसेक से ऊपर पहुंचने के कारण बैराज पर चारपहिया वाहनों की आवाजाही पिछले दो दिनों से बंद है। प्रशासन के अनुसार नदी का जलस्तर सामान्य सीमा यानी एक लाख क्यूसेक से नीचे आने पर ही यातायात बहाल किया जा सकेगा।

मौसम विभाग ने अभी और बारिश की संभावना जताई है, जिससे प्रभावित क्षेत्रों में चिंता का माहौल है। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।