उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

दीपावली पर बिना अनुमति आतिशबाजी की दुकानों पर सख्त रोक जिलाधिकारी ने दिए निर्देश….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – दीपावली पर्व के दृष्टिगत जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने शुक्रवार को कैंप कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए बिना अनुमति संचालित आतिशबाजी की दुकानों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि बिना सुरक्षा मानकों के लगाए जाने वाले पटाखों की दुकानें आगजनी के खतरे को बढ़ाती हैं, इसलिए ऐसे दुकानदारों पर रोक लगाई जाए। उन्होंने उप जिलाधिकारियों और पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए कि बाजारों और मोहल्लों में निरीक्षण कर बिना अनुमति लगाई गई आतिशबाजी की दुकानों को तुरंत बंद कराया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  पेपर लीक पर सरकार की बड़ी कार्रवाई मुख्यमंत्री धामी ने रद्द की स्नातक स्तरीय परीक्षा….

उन्होंने कहा कि आतिशबाजी की दुकान लगाने के लिए सुरक्षा मानकों की पूर्ति के बाद ही अनुमति दी जाए। साथ ही, जहां कहीं भी गली-मोहल्लों में अनधिकृत रूप से पटाखों की बिक्री की जा रही हो, वहां चालान और दुकान बंद कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को व्यापारियों के साथ बैठक करने और उन्हें अनुमति प्रक्रिया की जानकारी देने के भी निर्देश दिए।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, कौस्तुभ मिश्र, ओसी गौरव पांडेय सहित सभी उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी और तहसीलदार वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर में ‘विश्व मानक दिवस’ कार्यक्रम ने दी गुणवत्ता के नए आयामों की सीख….