पर्यावरण जन जागरूकता अभियान के तहत प्रमुख समाजसेवी एवं ट्रांसपोर्ट नगर एसोसिएशन के सम्मानित अध्यक्ष आदरणीय अमरजीत सिंह सेठी जी द्वारा सारथी फाउंडेशन कार्यालय में आकर संस्था के पदाधिकारियों संग संस्था के कार्यों हेतु चर्चा वार्ता हुई इस दौरान अमरजीत सिंह सेठी ने संस्था के प्रयासों और कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था समाज को पर्यावरण संरक्षण के लिए पोलीथीन हटाना है
जीवन को बचाना है मुहिम में जो जन जागरूकता का कार्य चल रहा है निश्चय ही यह कबीले सराहनीय कार्य है
और इस अभियान में वह भी सारथी संस्था के साथ हैं इस जन जागरण अभियान को और गति देने के लिए अमरजीत सिंह सेठी द्वारा 100 सारथी थैले उनकी तरफ से वितरित करने का संकल्प लिया गया,
एवं समाज हित में निवेदन करते हुए आम जनमानस से अमरजीत सिंह सेठी ने कहा है कि सभी लोगों को इस पवित्र मुहिम में जुड़ना चाहिए और संस्था के साथ जनहित के विषयों पर हर समय अपने सहयोग के प्रति आश्वस्त किया,
सारथी संस्था के संस्थापक संयोजक नवीन पन्त जी ने अमरजीत सिंह सेठी का आभार व्यक्त करते इस मुहिम को और गति देने का निवेदन किया इस दौरान सुमित्रा प्रसाद,नवीन पंत एवं ज्ञानेंद्र जोशी उपस्थित रहे।