उत्तराखण्ड ज़रा हटके

हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश से सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं की समस्याओं पर चर्चा….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन, नैनीताल के शिष्टमंडल ने हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश से भेंट कर सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।

शिष्टमंडल ने बताया कि सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं और उनकी रोज़ी-रोटी प्रभावित हो रही है। उन्होंने मानदेय बढ़ाने की मांग के साथ-साथ गोदामों में गेहूं, चावल सहित अन्य खाद्यान्न का तौलकर वितरण, कांटा (वजन मशीन) की स्थापना और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता जताई।

यह भी पढ़ें 👉  अंकिता केस में जांच तेज, उर्मिला सनावर से एसआईटी की लंबी पूछताछ….

साथ ही, वितरण के दौरान बायोमेट्रिक और रेटिना सिस्टम के बार-बार फेल होने से विक्रेताओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे वितरण प्रभावित होता है और विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है।

विधायक सुमित हृदयेश ने शिष्टमंडल की सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि आगामी विधानसभा सत्र में वे इन मुद्दों को मजबूती से उठाएंगे तथा सरकार का ध्यान सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं की वास्तविक समस्याओं की ओर आकर्षित करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  सितारगंज में मुख्यमंत्री धामी सरकार की पहल को मिली मजबूती, जन शिविर में उमड़ा जनसैलाब….

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मोहन अधिकारी, शहर अध्यक्ष बिशंबर कांडपाल, दीपक जोशी, कुंदन, सालिम सिद्दीकी, मुन्ना सलमानी, ओवैस कादरी, असजद अली, मुजीब-उर-रहमान, वकील अहमद, सरफराज खान, प्रमोद गोस्वामी सहित अनेक पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर कीर्तन और लंगर से गूंजा बिंदुखेड़ा….