उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

काशीपुर: ‘प्रोलॉग 2025’ ओरिएंटेशन में धूम -प्रो. दीवान रावत और डॉ. रणवीर सिंह ने छात्रों को दी प्रेरणा….

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – बीती शाम बाजपुर रोड स्थित गौतमी हाइट, ज्ञानार्थी कॉलेज का वार्षिक स्वागत एवं ओरिएंटेशन कार्यक्रम ‘प्रोलॉग 2025’ बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत एवं गेस्ट ऑफ ऑनर सीबीएसई के पूर्व रीजनल ऑफिसर, देहरादून, डॉ. रणवीर सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य नए सत्र में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का स्वागत करना एवं उन्हें भविष्य की दिशा में प्रेरित करना रहा।कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं गणेश वंदना से की गई। इसके बाद विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। नए विद्यार्थियों ने मंच पर फैशन शो, ग्रुप डांस, सोलो डांस एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से उपस्थित समुदाय का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें 👉  रामपुर रोड पर मचा कोहराम, ऑल्टो के परखच्चे उड़ने से तीन की मौत, दो गंभीर घायल….

उनके उत्साह और प्रतिभा ने सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि प्रो. दीवान सिंह रावत एवं गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ. रणवीर सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें जीवन में अनुशासन, लक्ष्य निर्धारण एवं परिश्रम की महत्ता के विषय में बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री तक सीमित नहीं, बल्कि व्यक्तित्व विकास और समाज में सकारात्मक योगदान देने का साधन है। उन्होंने विद्यार्थियों को हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में काशीपुर के सभी प्रमुख स्कूलों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत कॉलेज के अध्यक्ष संतोष मेहरोत्रा, कॉलेज की सेक्रेटरी शिवानी मेहरोत्रा एवं संस्थान की प्रमुख प्रतिमा सिंह ने पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम के दौरान कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति एवं डॉ. रणवीर सिंह द्वारा क्षेत्र के प्रमुख स्कूलों के प्रधानाचार्यों एवं प्रबंधकों को सम्मानित किया गया। साथ ही, कॉलेज के उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अकादमिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कॉलेज का नाम रोशन किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में कनिष्ठ अभियंता भर्ती को लेकर बड़ी पहल – जल संस्थान ने दिया जल्द कार्रवाई का भरोसा….

कार्यक्रम में कॉलेज की ओर से अगले एक वर्ष की रूपरेखा प्रस्तुत की गई, जिसमें विद्यार्थियों के शैक्षिक विकास, कौशल विकास, खेलकूद, सांस्कृतिक एवं तकनीकी गतिविधियों के आयोजन की जानकारी दी गई। कॉलेज प्रबंधन ने सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को आश्वस्त किया कि आने वाले सत्र में कॉलेज विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा और उन्हें एक सुरक्षित, अनुशासित एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेगा। कार्यक्रम में शामिल सभी मेहमानों ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, मंच संचालन की कला एवं नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं। अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।