उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

बाजपुर ब्लॉक: 970 कर्मियों को निपुण बनाने का प्रशिक्षण डीईओ नितिन भदौरिया ने लिया जायज़ा….

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर – जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देशन में त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निर्वाध सम्पन्न कराने हेतु सोमवार को गांधी हॉल पंतनगर मंे दो पालियों में बाजपुर ब्लॉक के 970 मतदान कार्मिकों को द्वितीय सैद्धांतिक व व्यवहारिक प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर नरेश दुर्गापाल, हरीश दनाई, संजीव बुधौरी व प्रभुदयाल ममगांई के द्वारा दिया गया।

प्रशिक्षण में मतदान कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए रिटर्निंग ऑफिसर बाजपुर डॉ0 आशुतोष जोशी ने कहा कि मतदान निर्वाचन का महत्वपूर्ण चरण होता है। जिसमे मतदान कार्मिकों की अतिमहत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए सभी मतदान अधिकारी अच्छी तरह व गहनता से प्रशिक्षण ले व टीम भावना से कार्य करते हुए निर्विघ्न, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण मतदान कराना सुनिश्चित करेगें। उन्होने कहा कि जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम प्रधान व वार्ड सदस्य कुल चार पदों पर मतदान होना है इसलिए सावधानी से कार्य करते हुए मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न करायें।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने दिए निर्देश बारिश प्रभावित क्षेत्रों पर रखें पैनी नजर, राहत दल रहें तैयार….

मास्टर ट्रेनर नरेश चन्द्र दुर्गापाल ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि मतदान स्थल पर स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराना पीठासीन व मतदान अधिकारियों का दायित्व है। उन्होने कहा कि मतदान प्रक्रिया को कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पीठासीन अधिकारियों को प्रदत्त अधिकारों एवं उनके कर्तव्यों का उल्लेख पीठासीन हस्तपुस्तिका में विस्तार से दिया गया है इसलिए पीठासीन अधिकारी हस्तपुस्तिका का भलीभंाती अध्ययन कर लें व दिये जा रहें प्रशिक्षण को गम्भीरता से लेते हुए गहनता से लें, जो भी शंका हो उसका समाधान प्रशिक्षण में ही कर लें ताकि मतदान के दौरान किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

हरीश दनाई, संजीव बुधौरी व प्रभुदयाल ममगांई ने कहा सभी मतदान अधिकारी अपने-अपने दायित्व को निर्वाहन करेगें व समन्वय स्थापित करते हुये निष्पक्ष व पारदर्शिता से मतदान कराना सुनिश्चत करेगें। मतदान कर्मी टीम भावना से मिलजुल कर कार्यो को अंजाम दे। पीठासीन अधिकारी हस्तपुस्तिका का भलीभांति अध्ययन कर लें। मतदान बूथ में पीठासीन अधिकारी अनुशासन बनाये रखे, शालीनता से व्यवहार करें, ताकि शांतिपूर्ण, निर्वाध मतदान संपन्न हो सकें। उन्होने कहा कि मतपेटियों को खोलने व बन्द करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है

यह भी पढ़ें 👉  संस्कृत सप्ताह पर कोटद्वार में सात दिवसीय कार्यशाला शुरू….

उसे गहनता से लें तथा मतदान के पूर्व व पश्चात मतपेटियों को खोलने व बन्द करने में सावधानीपूर्वक कार्य करें। उन्होने कहा कि मतपेटियों में प्रयोग करने हेतु पेपर सील को जांच ले व ध्यानपूर्वक सील करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कहा कि सभी मतदान अधिकारी मतदान पूर्व अपने बूथ का भलिभाँति निरीक्षण करेंगे तथा सभी व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, जिला शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा, जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  भारी बारिश से बिगड़े हालात, अधिकारियों ने लिया मोर्चा….