रुद्रपुर – अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उधम सिंह नगर द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज चुटकी देवरिया में उपभोक्ता जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्राधिकरण के सचिव योगेंद्र कुमार सागर (सिविल जज सीनियर डिवीजन, रुद्रपुर) ने विद्यार्थियों को उनके उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूक किया।
सेमिनार के दौरान सचिव योगेंद्र कुमार सागर ने विद्यार्थियों को बताया कि उपभोक्ता अपने अधिकारों की रक्षा के लिए जिला उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने उपभोक्ता शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया, उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर 1915 तथा राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (NCH) पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज करने के तरीकों की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाने के उद्देश्य और इसके महत्व पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता विक्रम सिंह, माया शर्मा, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल लुबीना पारूल, विद्यालय के प्रवक्ता अमोद सक्सेना, एम.एस. माथुर सहित पीएलवी रियासत अली, बांके लाल, धर्मेंद्र, मेहनाज़ एवं अन्य शिक्षकगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उन्हें जिम्मेदार उपभोक्ता के रूप में सशक्त बनाना रहा।


