उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

संविधान सर्वोपरि: रुद्रपुर में गणतंत्र दिवस पर डीएम का संदेश….  

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुरजनपद ऊधम सिंह नगर में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जिला कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके आश्रितों को फूलमालाएं पहनाकर एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया, साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर में कबड्डी का रोमांच चरम पर, फाइनल में पहुंचे देहरादून और उधम सिंह नगर….

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान विश्व का सबसे सशक्त और सार्वभौमिक संविधान है, जिसे हमें आत्मसात करते हुए अपने कार्यों में उतारना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी ईमानदारी से पालन करना चाहिए। उन्होंने संविधान को देश को एक सूत्र में बांधने वाला मजबूत मार्गदर्शक बताया और देश व समाज के लिए समर्पित होकर कार्य करने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  भुलाया नहीं जा सकता नेताजी का योगदान, जयंती पर रुद्रपुर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम….

मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी ने विकास भवन में ध्वजारोहण करते हुए गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों का आचरण और व्यवहार कार्यालय के भीतर और बाहर दोनों जगह सकारात्मक होना चाहिए, जिससे जनता के मन में सरकार और प्रशासन के प्रति अच्छा संदेश जाए। उन्होंने टीम भावना से कार्य करने पर जोर देते हुए सभी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करने की अपील की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय एवं कौस्तुभ मिश्र, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, तहसीलदार दिनेश कुटौला, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमा शंकर नेगी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।