उत्तराखण्ड ज़रा हटके

चार महीने बाद बरसे बादल, मुक्तेश्वर में खिल उठे किसानों के चेहरे….

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर सहित पर्वतीय क्षेत्रों में चार महीने बाद हुई बारिश और हल्की बर्फबारी से किसानों को बड़ी राहत मिली है। शुक्रवार को अचानक बदले मौसम ने जहां ठंडक बढ़ा दी, वहीं लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे किसानों के लिए यह किसी संजीवनी से कम नहीं रहा।

यह भी पढ़ें 👉  भुलाया नहीं जा सकता नेताजी का योगदान, जयंती पर रुद्रपुर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम….

भीमताल, धारी, ओखलकांडा, भवाली, गरमपानी और बेतालघाट क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई, जिससे खेतों में खड़ी गेहूं, जौ, सरसों और हरी सब्जियों की फसलों को आवश्यक नमी मिल सकी। बारिश के बाद फसलों में हरियाली लौट आई है और किसानों को बेहतर उत्पादन की उम्मीद जगी है।

यह भी पढ़ें 👉  सरकार जनता के द्वार अभियान में सचिव दीपक कुमार की बड़ी पहल….

किसानों का कहना है कि यदि समय पर यह बारिश नहीं होती तो रबी की फसलों पर संकट गहराने लगता। मौसम के इस बदलाव से न केवल खेती को फायदा होगा बल्कि जलस्रोतों और पर्यावरण को भी संजीवनी मिलेगी।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले दिनों में पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में ज्योति अधिकारी का स्पष्ट स्टैंड, सामाजिक मुद्दों पर रहेंगी सक्रिय, राजनीति से दूर….