रुद्रपुर – उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने सोमवार को जिला सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बीस सूत्री कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा बैठक की। बैठक में माह अक्टूबर 2025 की रैंकिंग पर चर्चा करते हुए डी श्रेणी में आए मदों को गंभीरता से लेते हुए सुधार के स्पष्ट निर्देश दिए गए।
उपाध्यक्ष ने हर घर जल योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना और पीएमजीएसवाई में डी श्रेणी प्राप्त होने के कारणों की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली और निर्देश दिए कि इन सभी मदों को शीघ्र ही ए श्रेणी में लाया जाए। उन्होंने बी और सी श्रेणी में शामिल मदों के अधिकारियों को भी आपसी समन्वय से कार्य करते हुए ए श्रेणी प्राप्त करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कई बार पात्र लाभार्थी योजनाओं की जानकारी के अभाव में लाभ से वंचित रह जाते हैं, इसलिए विभागों को ग्रामीण स्तर पर जाकर जागरूकता बढ़ानी होगी। इसके लिए न्याय पंचायत और गांव स्तर पर शिविर आयोजित कर अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिया जाए। उपाध्यक्ष ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद को गत वर्ष की तरह फिर से प्रथम स्थान दिलाने के लिए हर मद में ए श्रेणी हासिल की जाए।

मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में लक्ष्य मानक से अधिक होने के कारण रैंकिंग प्रभावित हुई है। उन्होंने बताया कि लक्ष्य कम करने के लिए शासन को पत्र भेजा गया है और बैठक में दिए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करते हुए जनपद को ए श्रेणी में लाया जाएगा।
अधिशासी अभियंता पेयजल खटीमा ने बताया कि हर घर जल योजना में पूर्ण कार्यों की धनराशि शासन से प्राप्त होते ही ए श्रेणी रैंकिंग हासिल कर ली जाएगी। वहीं पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता ने बताया कि मार्च 2026 तक कार्य पूर्ण कर इस मद में भी ए श्रेणी प्राप्त कर ली जाएगी।
बैठक के बाद उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ग्राम पंचायत भमरौला पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के तहत न्याय पंचायत स्तर पर शिविर लगाए जा रहे हैं और ग्रामीणों को अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में पहुंचकर योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। ग्राम प्रधान गौसिया रहमान ने क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दी।
बैठक में संयुक्त निदेशक अर्थ एवं संख्या (बीस सूत्री कार्यक्रम) देहरादून टी.एस. अन्ना, परियोजना निदेशक डीआरडीए हिमांशु जोशी, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल, नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, प्रभारी जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी प्रीति चोपड़ा, अपर सांख्यिकी अधिकारी अरविंद सैनी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, महाप्रबंधक उद्योग विपिन कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई बी.एस. डांगी, लघु सिंचाई सुशील कुमार, जिला सेवायोजन अधिकारी राजेश दुर्गापाल सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।

