उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

रुद्रपुर में भाजपा का मंथन युवा वोटरों तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया रणनीति पर फोकस….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित संगठनात्मक बैठक में आगामी मिशन 2027 को लेकर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विस्तृत मंथन किया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कमल जिंदल ने की। इसमें प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक हिमांशु संगतानी, प्रदेश आईटी संयोजक प्रवीण लेखबार, जिला सोशल मीडिया संयोजक गंधार अग्रवाल सहित कई पदाधिकारियों ने रणनीतिक सुझाव साझा किए।

बैठक में मुख्य रूप से इस बात पर जोर दिया गया कि आने वाले चुनाव में डिजिटल और सोशल मीडिया की भूमिका निर्णायक होगी। नेताओं ने कार्यकर्ताओं को जनसंपर्क को मजबूत बनाने, संगठन के संदेशों को व्यापक स्तर पर पहुँचाने और पार्टी की उपलब्धियों को प्रभावी तरीके से जनता तक पहुंचाने के लिए दिशानिर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस व्यवस्था को मजबूत करने के लिए नैनीताल में तबादले एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने दिए अहम आदेश.... 

प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक हिमांशु संगतानी ने कहा कि सोशल मीडिया आज सबसे प्रभावी माध्यम बन चुका है और यदि इसे रणनीति के साथ उपयोग किया जाए तो पार्टी के सभी संदेश सीधे जनता तक पहुंच सकते हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे सोशल मीडिया पर सक्रिय रहकर स्थानीय मुद्दों और जनहित के कार्यों को अधिकतम लोगों तक साझा करें।

प्रदेश आईटी संयोजक प्रवीण लेखबार ने डिजिटल टूल्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के उपयोग पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी अधिकतर समय ऑनलाइन रहती है, ऐसे में सही समय पर सही सूचना साझा करने से मिशन 2027 में भाजपा को महत्वपूर्ण लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी की वर्चुअल बैठक: अतिक्रमण, ड्रग्स, दस्तावेज़ सत्यापन और सुरक्षा पर कड़ी कार्रवाई के आदेश….

सोशल मीडिया संयोजक गंधार अग्रवाल ने कहा कि स्थानीय मुद्दों, सरकारी योजनाओं और जनसेवा से जुड़े कार्यों को सोशल मीडिया पर प्रमुखता से प्रस्तुत करने से जनता का विश्वास और बढ़ेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए कहा कि हर स्तर पर सक्रिय डिजिटल उपस्थिति पार्टी की साख और जनसमर्थन दोनों को मजबूत करेगी।

जिला अध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि भाजपा हमेशा से ही जनसेवा और विकास कार्यों के माध्यम से जनता के बीच मजबूत रही है। मिशन 2027 की सफलता के लिए आवश्यक है कि पार्टी का प्रचार-प्रसार हर बूथ, वार्ड, मंडल और गांव तक पहुंचे। उन्होंने बताया कि डिजिटल और पारंपरिक दोनों माध्यमों का उपयोग करके सभी क्षेत्रों में प्रभावी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर नगर निगम ने पारित किए 20 बड़े प्रस्ताव 500 दुकानों से लेकर ईवी स्टेशन तक विकास को मिलेगी रफ़्तार….

बैठक में यह भी तय किया गया कि आने वाले महीनों में डिजिटल कैंपेन को और तेज किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक मंडल और वार्ड के कार्यकर्ताओं को विशेष प्रशिक्षण देकर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार के अभियान चलाए जाएंगे। कार्यकर्ताओं ने पार्टी की नीतियों, मिशन 2027 और संगठन के लक्ष्यों को सफल बनाने के लिए अपनी पूर्ण प्रतिबद्धता व्यक्त की।

बैठक में जिला आईटी संयोजक मानस जयसवाल, जिला सोशल मीडिया संयोजक अक्षय गहलोत, जिला महामंत्री तरुण दत्ता, जिला उपाध्यक्ष हिमांशु शुक्ला, जिला मीडिया संयोजक विजय तोमर, पूर्व आईटी संयोजक मोहन तिवारी सहित सभी मंडलों के अध्यक्ष, आईटी संयोजक और मीडिया प्रभारी भी मौजूद रहे।