उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

आंदोलन कर रहे सेंचुरी पेपर मिल श्रमिकों को समर्थन देने पहुंचे पूर्व भाजपा विधायक….

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं-(अब्दुल मलिक) लालकुआं स्थित सेंचुरी पेपर मिल से कुशल श्रमिकों को बाहर करने के बाद आंदोलन कर रहे श्रमिकों को समर्थन देने पूर्व भाजपा विधायक नवीन दुमका पहुंचे उन्होंने श्रमिकों के अनशन को अपना समर्थन देते हुए कहा कि मिल प्रबंधन को कुशल श्रमिकों को वापस लेना होगा,

यह भी पढ़ें 👉  शक्तिनगर पूछड़ी की जनता का फिर से भरोसा चाहती हैं हज्जन नरगिस, नामांकन के साथ किया विकास का उल्लेख…. 

 

नहीं तो श्रमिकों के साथ मिलकर वह भी आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। नवीन दुमका ने कहा कि पिछले 70 दिनों से मिल से निकाले गए कुशल श्रमिकों को ऐसे समय पर बेरोजगार किया है

यह भी पढ़ें 👉  हरकी पैड़ी से उठी समृद्ध उत्तराखंड की लहर, धामी ने किया गंगा पूजन….

 

जब उनके परिवार को नौकरी की सबसे ज्यादा जरूरत है लिहाजा सेंचुरी पेपर मिल को अपने अड़ियल रवैया को पीछे छोड़कर उन्हें हर हाल में लेना होगा नहीं तो आंदोलन किया जाएगा।