उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई बाइक सवार युवक की मौत…..

ख़बर शेयर करें -

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम….. 

काशीपुर- काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में एनएच पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल बाइक सवार की काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय लाते समय रास्ते मे ही मौत हो गयी।मूल रुप से पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के ज़िला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा तहसील के ग्राम निर्मलपुर के रहने वाले उदयवीर सिंह पुत्र कबीर सिंह पिछले 8 वर्षों से काशीपुर में स्थित नैनी पेपर मिल में लैब में असिस्टेंट केमिस्ट के पद पर कार्यरत थे। शनिवार को उदयवीर सिंह जसपुर में रहने वाले अपने किसी रिश्तेदार की तेरहवीं संस्कार में सम्मिलित होकर वापस लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  भारी बरसात के बीच नहर में कार गिरी एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत, तीन घायल….

 

जैसे ही वह नेशनल हाईवे पर पहुंचे तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। नेशनल हाईवे के एंबुलेंस के द्वारा गंभीर रूप से घायल उदयवीर सिंह को काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां पहुंचने से पहले ही उदयवीर की मौत हो गई। उदयवीर की मौत की खबर सुनते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  एक भी मकान नहीं टूटने दूंगा – अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ सुमित हृदयेश का ऐलान….

काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में तैनात इमरजेंसी चिकित्सक डॉ हिमांशु चौधरी ने बताया कि जब गंभीर रूप से घायल अवस्था में लाया गया था उस वक़्त वह अज्ञात में था लेकिन बाद में उसकी पहचान उदयवीर के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि एक्सीडेंट के दौरान हेड इंजरी हुई है जिस वजह से उसके नाक और कान से अधिक खून बहने से उसकी मौके पर मौत हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  लगातार बारिश से हल्द्वानी में संकट, कोल्हापुर क्षेत्र में चेक डैम बहा, निर्माण कार्य प्रभावित….