उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

रूद्रपुर प्रशासन की बड़ी तैयारी: 26 जनवरी और 27 जनवरी को विशेष आयोजन होंगे….

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुरजनपद में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस एवं 27 जनवरी को समान नागरिक संहिता (यूसीसी) स्थापना दिवस को भव्य और गरिमामय ढंग से मनाने की तैयारियों को लेकर जिला सभागार में अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में एडीएम ने कहा कि जनपद में गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास और सम्मान के साथ मनाया जाएगा। इसके तहत सभी राजकीय भवनों को 25 व 26 जनवरी को सायं 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक कम वोल्टेज बल्बों एवं एलईडी लाइट से सजाया जाएगा। 26 जनवरी को सुबह 9:30 बजे सभी सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया जाएगा, जबकि मुख्य समारोह पुलिस लाइन में आयोजित होगा, जहां पूर्वाह्न 11 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर में राम भक्ति की रात, भजनों में डूबे श्रद्धालु….

उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस परेड, विकास परक झांकियां, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। सभी उप जिलाधिकारियों को तहसील स्तर पर गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाने एवं सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। एडीएम ने जिला क्रीड़ा अधिकारी को क्रॉस कंट्री रेस आयोजित कराने तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों में निबंध, पेंटिंग एवं भाषण प्रतियोगिताएं कराने के निर्देश भी दिए।

27 जनवरी को मनाया जाएगा यूसीसी स्थापना दिवस

एडीएम पंकज उपाध्याय ने बताया कि 27 जनवरी को जनपद की सभी तहसीलों एवं नगर निकायों में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) स्थापना दिवस भी भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, बाल विकास, पुलिस सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर यूसीसी पंजीकरण के साथ-साथ फीडबैक फॉर्म भी भरवाए जाएंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी को शिक्षण संस्थानों में यूसीसी पर भाषण एवं निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित कराने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  गांवों को मिलेगा प्रशासनिक ठिकाना, बढ़ी निर्माण सहायता राशि….

बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केके अग्रवाल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सी.पी. कोठारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला युवा कल्याण अधिकारी बी.एस. रावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वहीं वर्चुअल माध्यम से उप जिलाधिकारी, शिक्षा अधिकारी एवं नगर निकाय अधिकारी भी जुड़े।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में ज्योति अधिकारी का स्पष्ट स्टैंड, सामाजिक मुद्दों पर रहेंगी सक्रिय, राजनीति से दूर….