उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

सम्मानित नागरिकों से यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने में सहयोग करने की अपील की……..

ख़बर शेयर करें -

33 वे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत, जनपद की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने की की गई अपील….

हल्द्वानी-(अब्दुल मलिक) जनपद नैनीताल में पंकज भटट, एस0एस0पी0 नैनीताल के निर्देशानुसार 33 वे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सम्मानित नागरिकों से जनपद की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने में सहयोग करने की अपील की वही मंगल पड़ाव स्थित ऑटो चालक एवं वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा सप्ताह एवं

यह भी पढ़ें 👉  चार साल लगातार मुख्यमंत्री रहे पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के सबसे लंबे कार्यकाल वाले सीएम बने….

 

उत्तराखंड पुलिस एप के ट्रैफिक एप, आई एप की जानकारी दी वही राकेश मेहरा, प्रभारी निरीक्षक यातायात हल्द्वानी,ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस एप के ट्रैफिक आई एप के माध्यम से जनता द्वारा भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान किया जा सकता है

 

यह भी पढ़ें 👉  लगातार बारिश से हल्द्वानी में संकट, कोल्हापुर क्षेत्र में चेक डैम बहा, निर्माण कार्य प्रभावित….

जिसके लिए आप को ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वाले की एक फोटो और गाड़ी का नंबर सहित फोटो खींचकर ऐप में भेजनी होगी जिससे सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा में आप भी सहयोग कर सकते हो।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी बोले – "भाजपा अफवाहों से नहीं, कार्यशैली से चलती है….