काठगोदाम – पिछले दो माह से लंबित वेतन की मांग को लेकर कुमांऊं मंडल के विभिन्न डिपो से आए रोडवेज कर्मचारियों ने सोमवार को काठगोदाम स्थित मंडलीय प्रबंधक संचालन कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने निगम प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार आग्रह के बावजूद वेतन का नियमित भुगतान नहीं किया जा रहा है।
धरना स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वेतन न मिलने से कर्मचारियों के सामने बच्चों की फीस, मकान किराया और घरेलू जरूरतें पूरी करने जैसी गंभीर समस्याएं खड़ी हो गई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि निगम प्रशासन का ध्यान केवल पुरानी बसों को चलाने और अनुबंधित बसों के संचालन तक ही सीमित है, जबकि स्थायी कर्मचारियों की बुनियादी जरूरतों की अनदेखी की जा रही है।
कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि दो माह का बकाया वेतन जल्द नहीं दिया गया और प्रत्येक माह की सात तारीख तक वेतन भुगतान सुनिश्चित नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

इस अवसर पर उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के क्षेत्रीय मंत्री मनिंदर सिंह सहित गजेन्द्र सिंह, गोपेश्वर, दुर्गा प्रसाद, धमेन्द्र सिंह, अमित कुमार, जितेन्द्र सिंह, उमेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार, मनोज यादव, धीरज गुप्ता, मनोहर सिंह समेत काशीपुर, रुद्रपुर, भवाली, काठगोदाम, रामनगर, हल्द्वानी और रानीखेत डिपो के कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।