उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

55 साल पुरानी टीवीएस कॉलोनी उजाड़ने की साजिश पर फूटा गुस्सा….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – पिछले 55 वर्षों से स्थापित टीवीएस कॉलोनी को उजाड़ने की आशंका से भयभीत लोगों ने मंगलवार को विकास भवन पहुंचकर आक्रोश जताया। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में दर्जनों नागरिकों ने जिला सहायक निबंधक हरीश चन्द्र खण्डूरी और तराई विकास संघ के सचिव नवल शर्मा का घेराव किया।

यह भी पढ़ें 👉  शादी का झांसा, 9 महीने तक शोषण कोर्ट के आदेश पर FIR….

ठुकराल ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक और जामा मस्जिद के सामने स्थित टीवीएस कॉलोनी में आधी सदी से अधिक समय से रह रहे गरीब परिवारों को अचानक कॉलोनी खाली करने का नोटिस देना सरासर अन्याय है। उन्होंने सवाल उठाया कि इस अवस्था में निर्धन परिवार अपने बच्चों और परिजनों के साथ आखिर कहां जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  स्कूटी से चरस की तस्करी कर रहे एक युवक को हल्द्वानी पुलिस ने किया गिरफ्तार….

उन्होंने मांग की कि टीवीएस की निष्प्रयोज्य भूमि का उपयोग करते हुए कॉलोनीवासियों को पीछे हटाकर स्थायी रूप से रहने की जगह दी जाए और आगे की जमीन का टीवीएस अपनी योजनाओं के लिए उपयोग कर सकता है।

बैठक के दौरान यह तय हुआ कि तराई विकास संघ की बेकार पड़ी भूमि का एआर निरीक्षण करेगा और प्रभावित लोगों के साथ न्याय सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही अवशेष भूमि का भी सही उपयोग किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बढ़ते अपराध और वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस का राजभवन कूच….

इस मौके पर प्रभुदयाल, सूरज, सुदामा, रज्जू प्रसाद, चन्द्रभान, देवचन्द, जनार्दन, दुर्गा देवी, रज्जोवती, पाना देवी, ललिता, सीमा, भगवती बिष्ट, झन्नो, शिव कुमार समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।