उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

पंन्तनगर एयरपोर्ट सभागार में संपन्न हुई एरोड्रम कमेटी की बैठक……..

ख़बर शेयर करें -

रुद्रापुर- ज़िलाअधिकारी युगल किशोर पंन्त की अध्यक्षता में बुधवार को एरोड्रम कमेटी की बैठक पंन्तनगर एयरपोर्ट सभागार में संपन्न हुई बैठक में ज़िलाअधिकारी निर्देशित करते हुए कहां की एयरपोर्ट क्षेत्र को जंगली जानवर से सुरक्षा हेतु एयरपोर्ट की चार दीवारी के अंतर्गत झाड़ियां काकाटने कार्य में वन विभाग को भी सहयोग लिया जाए उन्होंने एयरपोर्ट क्षेत्र के अंतर्गत किसी भी दशा में बॉस के पौधे ना लगाने एयरपोर्ट क्षेत्र के पास पडे कूड़ा का निस्तारण करने के निर्देश पंतनगर विश्वविद्यालय के अधिकारियों को दिए

यह भी पढ़ें 👉  एसटीएच का सीवरेज पहुंचा सिंचाई विभाग की नहर में, लोगों को सताई बदबू और बीमारी की चिंता….

 

ताकि जंगली जानवर बांस की चाहत में एयरपोर्ट क्षेत्र की ओर रुख ना करें सके समिति ने स्पष्ट कहा कि पंतनगर यूनिवर्सिटी अपनी भूमि की सुरक्षा करें और किसी भी दशा में अपनी भूमि पर अतिक्रमण ना होने दें तथा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए आसमान में वायु यान को बॉर्डस से नुकसान की संभावना अधिक रहने के कारण एयरपोर्ट क्षेत्र के आसपास ऐसी कोई भी गतिविधि संचालित ना की जाए

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर में उमड़ा महिला शक्ति का उत्साह प्रदेश अध्यक्ष रुचि भट्ट ने कार्यकर्ताओं में भरी नई ऊर्जा….

 

जिससे कि वॉइस परिंन्दे एयरपोर्ट क्षेत्र की ओर आकर्षित अवैध रूप से एवं खुले क्षेत्र में संचालित मीट की दुकानों को तुरंत बंद कराने का निर्देश पुलिस विभाग को दिए गए एयरपोर्ट क्षेत्र में अधिक ऊंचाई वाले वृक्षों की लोपिक कराने के निर्देश वन विभाग को दिए गए बैठक में एसएसबी मंजूनाथ टीसी डीएफओ वैभव सिंह एयरपोर्ट निर्देशक सुमित सक्सेना एसपी चंद्रशेखर घोड़के उप ज़िलाअधिकारी पीत्यूष सिंह टमिनल मैनेजर विश्वनाथ बर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे