उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

एसीएमओ ने किया अल्ट्रासाउंड सेंटरों का निरीक्षण,निजी हॉस्पिटल का रद्द किया लाइसेंस….

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-(अब्दुल मालिक) काशीपुर में गुरुवार को देर सायं जिले की स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा शहर के आधा दर्जन से अधिक अल्ट्रासाउंड सेंटर्स का निरीक्षण किया गया तो वहीं इनके बाद एक निजी अस्पताल का लाइसेंस रद्द करने की कार्यवाही की गई। ऊधम सिंह नगर जिले के एसीएमओ डॉ. हरेंद्र मलिक अपनी टीम के साथ काशीपुर पहुंचे जहां उन्होंने शहर के आधा दर्जन से अधिक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पहुंचकर आवश्यक दस्तावेजो का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें 👉  शक्तिनगर पूछड़ी की जनता का फिर से भरोसा चाहती हैं हज्जन नरगिस, नामांकन के साथ किया विकास का उल्लेख…. 

 

इसके बाद वह और उनकी टीम ने अलीगंज रोड स्थित आरोग्यम हॉस्पिटल पहुँचकर आवश्यक दस्तावेज मांगे लेकिन हॉस्पिटल में मौजूद स्टाफ के द्वारा आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखाने पर हॉस्पिटल का लाइसेंस रद्द करने की कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें 👉  चार साल लगातार मुख्यमंत्री रहे पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के सबसे लंबे कार्यकाल वाले सीएम बने….

 

एसीएमओ डॉ. हरेंद्र मलिक ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 6 अल्ट्रासाउंड सेंटरो के निरीक्षण से वह संतुष्ट नजर आए। उन्होंने कहा कि आरोग्य हॉस्पिटल में मौके पर कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं पाया गया, लिहाजा इसके लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की गई है।