उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

सिडकुल की पीपी ऑटो इनोवेटर्स फैक्टरी में हादसा, लिफ्ट में फंसने से यूपी के श्रमिक की मौत……

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- उत्तराखंड के रुद्रपुर में सिडकुल की डॉल्फिन फैक्टरी की वेंडर पीपी ऑटो इनोवेटर्स फैक्टरी में सुबह हादसा हो गया। माल ढोने वाली लिफ्ट में फंसने से आज एक श्रमिक की जान चली गई। घटना की सूचना पर फैक्टरी के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, मृतक राहुल(30) पुत्र शेर सिंह रामपुर (यूपी) का रहने वाला था।

यह भी पढ़ें 👉  राक्षसी आतंक के विरुद्ध सड़क पर उतरे रालोद कार्यकर्ता, केंद्र से की सख्त कार्रवाई की मांग….

 

आज सुबह वह फैक्ट्री की पहली शिफ्ट में काम कर रहा था। सुबह करीब नौ बजे वह सामान ढोने वाली लिफ्ट पर लोडिंग कर रहा था। संभावना जताई जा रही है कि वह लिफ्ट में बैठ गया और अंदर फंस गया। इससे उसकी गर्दन फंसने से मौत हो गई। सूचना पाकर सिडकुल चौकी इंचार्ज पंकज कुमार मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी में भीषण सड़क हादसा: तीन बाइकें टकराईं, आग की लपटों में झुलसे चार, दो की मौत....

 

फैक्टरी के अन्य कर्मचारी भी ड्यूटी छोड़कर बाहर आ गए और हंगामा करने लगे। संभावना जताई जा रही है कि वह लिफ्ट में बैठ गया और अंदर फंस गया। इससे उसकी गर्दन फंसने से मौत हो गई। सूचना पाकर सिडकुल चौकी इंचार्ज पंकज कुमार मौके पर पहुंचे। फैक्टरी के अन्य कर्मचारी भी ड्यूटी छोड़कर बाहर आ गए और हंगामा करने लगे।

 

यह भी पढ़ें 👉  एसडीएम और नगर आयुक्त की संयुक्त छापेमारी में मिली जहरीली रसना फैक्ट्री, भारी मात्रा में हानिकारक केमिकल जब्त….