हल्द्वानी- हल्द्वानी में गैस सिलेंडर फटने से हिम्मतपुर मल्ला में झोपड़ी जल गई है,जिसके चलते एक महिला भी झुलस गई है जिसे तत्काल सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, मामला हिम्मतपुर मल्ला क्षेत्र का है, जहां पर एक झोपड़ी में में रखा सिलेंडर अचानक फट गया जिसके चलते महिला भी झुलस गई है
हालांकि उसकी स्थिति सामान्य है लेकिन उसे इलाज के लिए सुशीला तिवारी में भर्ती कराया गया है बताया जा रहा है कि झोपड़ी बटाईदार की है जो खेत में बटाईदारी का काम करता है सूचना मिलने के बाद मौके पर पटवारी भी पहुंच गए हैं तहसीलदार सचिन कुमार ने कहा कि पीड़ित को सहायता मुहैया कराई जाने के प्रयास किया जा रहे हैं।