उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

शहादत को सलाम: ऊधम सिंह की स्मृति में जिला कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – शहीद ऊधम सिंह के शहादत दिवस को जनपद में बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। मेयर विकास शर्मा, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, उप जिलाधिकारी गौरव पाण्डेय, डॉ0 बलवीर सिंह कलेक्ट्रेट परिवार ने जिला कार्यालय में शहीद ऊधम सिंह के चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए शहीदों को नमन किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: धामी ने चार विद्यालयों को शहीदों के नाम से नवाज़ा देशभक्ति को कक्षा में स्थान….

श्रद्धा सुमन अर्पित करने के पश्चात जिलाधिकारी ने कहा कि शहीद ऊधम सिंह के साथ ही देश के वीर शहीदों की कुर्बानी, बलिदान को कभी भी भुला नहीं सकते, जिनकी कुर्बानी और त्याग के कारण हम सभी नागरिक स्वतंत्र भारत में खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं, युवाओं को शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए देश और समाज को मजबूत बनाने का काम करना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  वोट देने के बाद निरीक्षण किया चुनावी हालात का विजय रोहित दुम्का….