उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

रूद्रपुर नगर निगम में समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसाधन सक्षम का किया गया एक दिवसीय अधिवेशन…..

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर-(अब्दुल मलिक)आपको बता दें समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसाधन मंडल सक्षम के द्वारा नगर निगम रूद्रपुर में एक अधिवेशन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में दिव्यांग ने शिरकत की मुख्य रूप से सक्षम के प्रांतीय संरक्षक ललित मोहन उपरेती प्रांतीय अध्यक्ष ललित पंत प्रांतीय सचिव कपिल रतूड़ी प्रांतीय कोषाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह मौजूद रहे

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर बाईपास पर ऐतिहासिक तर्ज पर बनेगा नेताजी चौक, सौंदर्यीकरण शुरू….

 

प्रांतीय अध्यक्ष ललित पंत ने बताया सक्षम के द्वारा दिव्यांगों को हर संभव मदद करना और उनके इलाज और जरूरतों को पूरा करना हमारी पहली  प्राथमिकता है  इसी उपलक्ष में आज हमने नगर निगम से रैली के द्वारा दिव्यांगों को और ज्यादा उत्साहित करने के उद्देश्य से एक रैली के द्वारा समाज में एक नई किरण उजाला के रूप में प्रसारित किया है और संगठन का हमारा उद्देश्य के दिव्यांगों को हर संभव मदद पहुंचाई जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  सितारगंज में मुख्यमंत्री धामी सरकार की पहल को मिली मजबूती, जन शिविर में उमड़ा जनसैलाब….