रुद्रपुर – उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह जनपद उधम सिंह नगर में हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया जाएगा। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने बताया कि 1 नवंबर से 9 नवंबर तक जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी।
मुख्य कार्यक्रम 9 नवंबर को गांधी पार्क में आयोजित होगा, जिसमें विभागीय प्रदर्शनी, स्वास्थ्य शिविर और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ राज्य आंदोलनकारियों, पूर्व सैनिकों, उद्यमियों, प्रगतिशील कृषकों और स्वयंसेवी संस्थाओं को आमंत्रित किया जाएगा।
डीएम ने बताया कि जनपद मुख्यालय के अलावा सभी तहसीलों और ग्राम पंचायतों में भी बैठकों एवं उत्सव कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। विद्यालयों में भाषण, निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिताएँ आयोजित कर बच्चों में राज्य गौरव की भावना जगाई जाएगी।

रजत जयंती उत्सव के तहत 7 नवंबर को जी.बी. पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में कृषक गोष्ठी का आयोजन होगा, जबकि युवा कल्याण विभाग की ओर से युवा महोत्सव का आयोजन भी पंतनगर में किया जाएगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र, एसडीएम गौरव पांडे, ऋचा सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी बी.एस. रावत उपस्थित रहे, जबकि सीएमओ डॉ. के.के. अग्रवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी के.एस. रावत समेत सभी उप जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक से जुड़े।

