उत्तरप्रदेश ज़रा हटके

गंगनहर में झाड़ियों में अटका मिला आईटीआई के छात्र शव…..

ख़बर शेयर करें -

मसूरी- क्षेत्र में चित्तौड़ा पुल के पास गंगनहर में झाड़ियों में शनिवार दोपहर आईटीआई के छात्र उदय प्रसाद (24) का शव अटका मिला। उदय की जेब में से एक मोबाइल और नोएडा आईटीआई की फीस की रसीद मिली। रसीद से उसकी पहचान हो सकी। उदय की आंख के पास चोट के निशान मिले हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रोडवेज डिपो शिफ्टिंग का कुमाऊँ में जोरदार विरोध कर्मचारियों ने कहा, प्रस्ताव जनहित के विपरीत….

 

हत्या की आशंका जताई जा रही है। एसीपी मसूरी नरेश कुमार ने बताया कि गंगनहर के पास से गुजर से लोगों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने झाड़ियों से शव को बाहर निकाला। उदय प्रसाद नोएडा सेक्टर- 24 का रहने वाला था। उसके परिजनों से संपर्क कर जानकारी दे दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  सीबीआरआई रुड़की में जुटे 50 देशों के विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन व सतत विकास पर हुई गहन चर्चा….

 

जानकारी करने पर पता चला कि उदय 11 अक्तूबर से लापता था। उदय के पिता विष्णु प्रसाद ने नोएडा के सेक्टर 24 में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। एसीपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारण की पुष्टि होगी। मामले में जांच की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें 👉  जनता के बुलावे पर ठुकराल पहुंचे ट्रांजिट कैम्प, राशन वितरण व्यवस्था पर जताया संतोष….