उत्तरप्रदेश ज़रा हटके

गंगनहर में झाड़ियों में अटका मिला आईटीआई के छात्र शव…..

ख़बर शेयर करें -

मसूरी- क्षेत्र में चित्तौड़ा पुल के पास गंगनहर में झाड़ियों में शनिवार दोपहर आईटीआई के छात्र उदय प्रसाद (24) का शव अटका मिला। उदय की जेब में से एक मोबाइल और नोएडा आईटीआई की फीस की रसीद मिली। रसीद से उसकी पहचान हो सकी। उदय की आंख के पास चोट के निशान मिले हैं।

यह भी पढ़ें 👉  संस्था हित में ऐतिहासिक निर्णय, दीपावली से पहले कामगारों को मिलेगी वर्दी व जूते….

 

हत्या की आशंका जताई जा रही है। एसीपी मसूरी नरेश कुमार ने बताया कि गंगनहर के पास से गुजर से लोगों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने झाड़ियों से शव को बाहर निकाला। उदय प्रसाद नोएडा सेक्टर- 24 का रहने वाला था। उसके परिजनों से संपर्क कर जानकारी दे दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी: गंगोत्री मार्ग पर भूस्खलन प्रभावित ओपन टनल का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण….

 

जानकारी करने पर पता चला कि उदय 11 अक्तूबर से लापता था। उदय के पिता विष्णु प्रसाद ने नोएडा के सेक्टर 24 में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। एसीपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारण की पुष्टि होगी। मामले में जांच की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें 👉  रामपुर रोड पर मचा कोहराम, ऑल्टो के परखच्चे उड़ने से तीन की मौत, दो गंभीर घायल….