उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत जनपद में संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा की…..

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत जनपद में संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने कार्यक्रम में जन सहभागिता बढ़ाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जन सहभागिता बढ़ाने के साथ ही पात्र व्यक्तियो को मौके पर ही लाभांवित किया जाये तथा विभिन्न योजनाओं का लाभ ले चुके व्यक्तियों के भी अनुभव साझा किये जाये।

 

जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद के विकास खण्डों के क्षेत्रांतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अपने विभागीय स्टॉल लगाते हुए विभागीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए ग्राम पंचायतवार आयोजित कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान राजस्व विभाग के अधिकारियों को विरासतन के मामले मौके पर ही निस्तारित करने,

यह भी पढ़ें 👉  सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से विद्यार्थियों ने दिया संदेश – ‘गुणवत्ता ही प्रगति का आधार’….

 

चिकित्सा विभाग को आयुष्मान कार्ड बनवाने, स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था कराने, पुलिस विभाग को यातायात तथा नशे के प्रति जागरूक करने, कृषि तथा सहकारिता विभाग को पात्र इच्छुक व्यक्तियों के किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने, पंचायतीराज तथा ग्राम्य विकास विभाग को गांव के संतप्तीकरण हेतु गांव में योजनाओं की प्राथमिकता सूची तैयार करने, पीएम आवास योजनान्तर्गत पात्र व्यक्तियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिये।

 

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव, युवाओं और वंचित बच्चों को मिलेगा उच्च शिक्षा का अवसर….

उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा से जुड़े अन्य विभागीय अधिकारियों को भी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये। प्रेस नोट-2 रूद्रपुर 13 दिसम्बर 2023- मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत 15 दिसम्बर को अपराह्न 2ः00 बजे से ग्राम पंचायत मदनापुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मदनापुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जिलाधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  वन्यजीव सप्ताह पर कालागढ़ टाइगर रिजर्व में चला भव्य स्वच्छता अभियान, 30 से अधिक बैग कचरा हुआ एकत्र….

 

मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि आयोजित कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से स्वंय प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें तथा मदनापुर ग्राम पंचायत में अपने विभाग की योजनाओं के लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल पर एकत्रित करते हुए विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार करते हुए उन्हें अपनी विभागीय योजनाओं अंतर्गत लाभान्वित करते हुए कार्यक्रम स्थल पर अपना विभागीय भी स्टॉल लगाया जाना सुनिश्चित करें। अहमद नदीम,जिला सूचना अधिकारी उधमसिंह नगर फोन नं- 05944-250890