उत्तराखण्ड ज़रा हटके रामनगर

पर्यटकों के लिए विश्व प्रसिद्ध नेशनल पार्क का ढिकाला जोन खोल दिया गया……

ख़बर शेयर करें -

रामनगर- विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन के दरवाजे बुधवार को पर्यटको के लिए खोल दिए गए। पर्यटक इस जोन में डे विजिट के अलावा रात को विश्राम भी कर सकेंगे साथ ही स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट और पार्क के निदेशक डा धीरज पांडे ने रिबन को  काटकर हरी झंडी दिखाते हुए भ्रमण पर आए पर्यटकों के वाहन केंटर को रवाना किया बता दें कि बरसात के दौरान ही 15 जून को हर वर्ष ढिकाला जोन के दरवाजे पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर बदलेगा स्वरूप: दीपक बाली ने कहा जनता का विश्वास ही मेरी ताकत….

 

और 15 नवंबर को इसे खोल दिया जाता है।पार्क के निदेशक डॉ धीरज पांडे ने बताया कि पार्क की प्रशासन द्वारा सभी तैयारियो को अच्छी तरह पूरी करने के बाद इसे खोल दिया गया है। उन्होंने ये जानकारी भी दी कि पहले दिन कैंटर और जिप्सी वाहनों में पर्यटक इस जॉन के भ्रमण के लिए रवाना हुए है। साथ ही उन्होंने बताया कि पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखने के अलावा वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर भी कर्मचारियों को भी निर्देश दिए गए । और पार्क के नियमों को एलईडी स्क्रीन पर से जानकारी भी  प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  शादी का झांसा, 9 महीने तक शोषण कोर्ट के आदेश पर FIR….

 

उन्होंने अपनी जानकारी मैं बताया कि पार्क के अंदर ड्रोन की मदद से भी निगरानी की जाएगी साथ ही पार्क में नियमो का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई भी की  जाएगी। कॉर्बेट नेशनल पार्क में हर साल अधिक से अधिक संख्या में देसी और विदेशी पर्यटक भ्रमण के लिए आते हैं

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी: गंगोत्री मार्ग पर भूस्खलन प्रभावित ओपन टनल का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण….

पहले दिन भ्रमण के लिए रवाना हुए पर्यटक के चेहरे पर खुशी और पर्यटक उत्साहित भी दिखे। भ्रमण के दौरान कई पर्यटकों ने पार्क के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के बाद तरह तरह के वन्य जीवों की भी दर्शन किए। जिससे पर्यटक काफी खुश नजर आए।