उत्तराखण्ड ज़रा हटके पौड़ी

पुलिस का सहयोग करने वाले 09 दिलेर व्यक्तियों को “GOOD SAMARITAN” का प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित….

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी-  आपात कालीन स्थिति में जो सहायता प्रदान करने के लिए आगे आता है, “GOOD SAMARITAN” कहलाता है।*दिनाँक पाबौ।21.09.2023 को पाबौ चौकी क्षेत्रान्तर्गत एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में गिर गया था। वाहन के गिरने की सूचना पर तत्काल स्थानीय निवासी 1. श्री हरेन्द्र सिंह पुत्र श्री मंगल लाल 2. श्री ओम प्रकाश पुत्र श्री रणी लाल 3. श्री प्रदीप कण्डारी पुत्र स्व0 श्री स्वरूप सिंह, 4. श्री कर्मवीर भण्डारी पुत्र रघुनाथ भण्डारी,

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर बदलेगा स्वरूप: दीपक बाली ने कहा जनता का विश्वास ही मेरी ताकत….

 

5. श्री दीपक रावत पुत्र श्री चंद सिंह, 6. श्री मनोज रावत पुत्र मदन सिंह तथा 7. श्री भरत रावत पुत्र स्व0 मनवर सिंह रावत द्वारा कार सहित नदी में बहे 05 व्यक्तियों के शवों को अथक परिश्रम करते हुये रेस्क्यू कर निकालने में स्थानीय पुलिस का सहयोग कर “GOOD SAMARITAN” की भूमिका निभाई गई।साथ ही दिनाँक 08.08.2023 को थाना लैन्सडाउन क्षेत्रान्तर्गत एक वाहन गहरी खाई में गिर गया था।

 

वाहन के गिरने की सूचना पर तत्काल स्थानीय निवासी 1. श्री मनोज बिष्ट पुत्र स्व0 श्री केशव सिंह बिष्ट, 2. श्री भारत सिंह रावत पुत्र स्व0 श्री चतर सिंह रावत द्वारा शवों को अथक परिश्रम करते हुये रेस्क्यू कर गहरी खाई से निकालने में स्थानीय पुलिस का सहयोग कर “GOOD SAMARITAN” की भूमिका निभाई गई। जिसके क्रम में आज दिनाँक 31.10.2023 को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा उक्त 09 व्यक्तियों को “GOOD SAMARITAN” का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस की अराजकता विरोधी रैली होगी हल्द्वानी में….

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की आम नागरिकों से अपील सभी नागरिकों से अनुरोध है कि आप भी अच्छे नागरिक होने का फर्ज निभाएं। जब भी कहीं कोई दुर्घटना घटित होती है और यदि आप मौके पर मौजूद रहते हैं तो आप घायल व्यक्ति को निकटवर्ती अस्पताल में पहुँचाकर केंद्र/राज्य सरकार की इस अति महत्वपूर्ण योजना से लाभान्वित होने के साथ-साथ मानवता का धर्म निभा सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर विश्वविद्यालय में किसानों को सम्मानित, अन्न को बताया सुपर ग्रेन….