कालाढूंगी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल द्वारा “नशामुक्त जनपद नैनीताल” अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित किया गया है।
उक्त के क्रम में नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष कालाढूंगी के निर्देशानुसार उ0नि0 अनीश अहमद चौकी प्रभारी बैलपड़ाव, थाना कालाढूंगी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान प्रा0 पाठशाला महादेवपुर बैलपोखरा के पास अभियुक्त हरभजन सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी ग्राम -महादेवपुर पोस्ट बैलपोखरा ,थाना कालाढूंगी के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित गिरफ्तार कर हाजा पर FIR NO -164/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम दर्ज किया गया।
गिरफ्तारी टीम
(1) उ0नि0 अनीश अहमद – प्रभारी चौकी- बैलपड़ाव
(2) हे0कानि0 100 ना0पु0 लेखराज
(3)कानि0 413 ना0पु0 अमरेन्द्र कुमार
(4) कानि0 173 ना0पु0 राजकुमार