उत्तराखण्ड खेल रुद्रपुर

कोटद्वार- आदित्य रावत का हुआ प्रदेश की फुटबॉल टीम में चयन……

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- शहीद मुकेश बिष्ट खेल अकादमी के फुटबॉल खिला़ड़ी  आदित्य रावत का चयन प्रदेश की अंङर-19 फुटबॉल टीम के लिए हुआ है जो की  राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता  डॉक्टर बी०सी०  रॉय स्मृति ट्रॉफी में प्रतिभाग  करेगी | खेल अकादमी के संचालक सिद्दार्थ रावत ने जानाकारी देते हुए  बताया कि अगस्त माह में आदित्य रावत और शौर्य भंडारी ने कोटद्वार  से ,जनपद स्तरीय चयन प्रक्रिया पास करी ,

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना "सरकार जनता के द्वार" को पलीता लगा रहे हैं जिम्मेदार महकमे- प्रमोद बमेटा

 

उसके  पश्चात् दोनों ने ,  रुद्रपुर  ऊधम सिंह नगर में ,स्थित एक निजी खेल अकादमी में अपने ,द्वितीय चरण के ट्रायल क्लीयर करे , जिसमें 15 दिन  के  शिविर के लिए ,केवल आदित्य रावत अपना चयन सुनिश्चित कर पाए | डी ए वी  स्कूल के  कक्षा 11वीं  के छात्र ,आदित्य  ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय फुटबॉल प्रशिक्षक श्री महेंद्र सिंह रावत एवं ,युवा कोच ऋतिक नेगी को दिया है l   शिबू नगर निवासी आदित्य रावत के पिता श्री  सतीश सिंह रावत    व्यवसायी  हैं l आज 22 सदस्य टीम मध्य प्रदेश जबलपुर के लिए रवाना होगी

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं हल्दूचौड़ क्षेत्र में14 वर्षीय आठवीं की छात्रा कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत……

 

उत्तराखंड का पहला मुकाबला 25 सितंबर को सिक्किम के साथ , 27 सितंबर को अंडमान निकोबार , 1 अक्टूबर को मेजबान मध्य प्रदेश के खिलाफ और 3 अक्टूबर को ,अपना अंतिम लीग मुकाबला  नागालैंड के खिलाफ खेलेगी   अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल कोच व  राज्य फुटबॉल संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,श्री सुनील रावत ने बताया  की  पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बिधान चंद्र रॉय की स्मृति में इस प्रतियोगिता का अयोजन सन् 1962 से  किया जा रहा है  ,उन्होंने आदित्य के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ,प्रदेश की टीम को  शुभाकामनाएं प्रेषित करी है

यह भी पढ़ें 👉  लग्जरी कार से कर रहा था चरस तस्करी का कारोबार,कालाढूंगी पुलिस ने चरस संग किया गिरफ्तार........