उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

रुद्रपुर में हुआ ऑटो डीलर यूनियन का गठन…..

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- आज फ़ॉर विलर व टू विलर यूनियन का हुआ गठन जिसमे सर्वसम्मति से सरप्रस्त- जितेंद्र कुमार,प्रदीप अरोरा,उमेश कुमार (रोज़ी),राजकुमार नारँग, ओमप्रकाश मुंजाल,सुभाष गुम्बर को बनाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम द्वारा  04 वारंटी को किया गिरफ्तार…….

इसी कड़ी में अध्यक्ष सतीश दुआ,

उपाध्यक्ष विपिन नारँग, मनीष ग्रोवर

कोषाध्यक्ष- सचिन मलहोत्रा

महामंत्री- अभिनव सिंघल

 

संगठन मंत्री- कोमल नारंग, संजू छाबड़ा

सचिव- विशाल खेड़ा

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं तथा रामनगर पुलिस ने अवैध शराब के साथ 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार…….

उपसचिव- नवीन कुमार

कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों

शुभकामनाएं दी व एक जुट होकर काम करने सहमति भी बनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश दुआ ने कहा कि अभी हमारा कोई संगठन नही बना था जिससे किसी भी डीलर की कोई भी समस्या होती वह किस्से कहे इसीलिए हमारे संगठन बनने से हमे एक मज़बूजी मिलेगी ।

यह भी पढ़ें 👉  तेज रफ्तार में वाहन चलाने पर कुल 13 वाहन चालको पर की गयी कड़ी चालानी कार्यवाही……..