उत्तराखण्ड उधम सिंह नगर ज़रा हटके

किच्छा व सितारगंज क्षेत्र में वन भूमि से हटाया अवैध अतिक्रमण…….

ख़बर शेयर करें -

उधमसिंहनगर-वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्ग व राज्य राजमार्ग के किनारे अतिक्रमण हटाए जाने के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था। अभियान के तहत उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए

यह भी पढ़ें 👉  तेजी से पिघलते ग्लेशियर और बढ़ती आइसटोपी उत्तराखंड के पहाड़ों के लिए बढ़ता खतरा….

 

सितारगंज पुलिस द्वारा रनसाली रेंज के अंतर्गत बिजराटा गांव के पास अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाई गई सैयद बाबा मज़ार, मंदिर एवं छठ पूजा स्थल को वन विभाग के अधिकारी/ कर्मचारियों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण को हटाकर वन विभाग की 1.5 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  गंगा संरक्षण पर जिलाधिकारी सख्त कहा, नदियों में कूड़ा फेंकने वालों पर होगी कार्रवाई….

 

इसके अतिरिक्त किच्छा पुलिस द्वारा क्षेत्राधिकारी महोदय के नेतृत्व में वन विभाग, राजस्व व पुलिस की टीम द्वारा इमली घाट धोरा डैम में वन विभाग की सरकारी जमीन पर किया गया कब्जा लगभग 30 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। अतिक्रमण के विरुद्ध उधमसिंहनगर पुलिस की कार्यवाही आगे भी रहेगी जारी…..