उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

प्रधानाचार्य के विरुद्ध दर्ज दुष्कर्म के कथित मामले में कार्रवाई को लेकर महिलाओं ने सौंपा ज्ञापन………

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-काशीपुर के जीबी पंत इंटर कालेज के निलंबित प्रधानाचार्य के विरुद्ध दर्ज दुष्कर्म के कथित मामले में कार्रवाई को लेकर महिलाओं ने कोतवाल मनोज रतूड़ी से मुलाकात कर एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में आरोपी पर शीघ्र कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। न्यायालय के आदेश पर प्रधानाचार्य के विरूद्ध मुकदमा संगीन धाराओं में दर्ज हुआ है । ज्ञापन में आशंका जताई गई है कि आरोपी कर्मचारियों को डरा व धमका कर जांच को प्रभावित भी कर सकता है ।

यह भी पढ़ें 👉  31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर में कबड्डी, जिम्नास्टिक, फैन्सिंग और खो-खो प्रतियोगिताओं का आगाज़….

 

इसलिए महिलाओ ने थाना प्रभारी मनोज रातूडी से अनुरोध किया है कि उपरोक्त निलंबित प्रधानाचार्य के विरूद्ध शीघ्र सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाये जिससे कोई भी अध्यापक या प्रधानाचार्य इस प्रकार की हरकत ना कर सकेl

यह भी पढ़ें 👉  धनतेरस पर हल्द्वानी बाजार तैयार पुलिस ने भीड़ और जाम से निपटने के लिए फुलप्रूफ प्लान बनाया….

 

आपको बता दे इसी कालेज में एक बच्चे की टीचर डे पर विगत वर्ष मार मार कर क्लास टीचर ने हत्या कर दी थी लगातार यह कालेज किसी ना किसी मामले को लेकर चर्चाओ मे बना हुआ है जिसके प्रति कोई प्रशासन द्वारा  कार्यवाही अमल में नही लाई जा रही है  l