उत्तराखण्ड ज़रा हटके रामनगर

वन विभाग को जल्द मिल सकती हैं रेस्क्यू ऑपरेशन में कामयाबी….

ख़बर शेयर करें -

रामनगर- तराई पष्चिमी दिविजन रामनगर में स्थित ईको टूरिस्ट जोन फाटो में घायल बेंगोल टाईगर ने टूरिस्टों की आवाजाही पर रोक दी हैं।14 फरवरी को मालधन क्षेत्र में स्थित इको टूरिस्ट जोन फाटो में एक टाईगर के घायल होने की सूचना लगते ही हड़कम्प मच गया और वन विभाग घायल टाईगर को रेस्क्यू करने की कवायद में जुट गया हैं।

यह भी पढ़ें 👉  गैरसैंण: विधायक गड़िया बोले गांवों की प्रगति से ही प्रदेश की प्रगति संभव….

 

जिस बेंगोल टाईगर को देखने की हसरत लिए देश विदेश से सैलानी उत्तराखंड के अलग अलग टुरिस्ट जोनों में पहुँचते हैं। उसी घायल बेंगोल टाईगर ने टूरिस्टों की हसरतों पर पानी फेर दिया घायल बेंगोल टाईगर को रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग एड़ी छोटी का जोर लगा रहा हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रामपुर रोड पर मचा कोहराम, ऑल्टो के परखच्चे उड़ने से तीन की मौत, दो गंभीर घायल….

 

प्रभागीय वनाधिकारी प्रकाश चंद्र आर्य ने घायल टाईगर के खतरे को भाँपते हुए टूरिस्टों की सुरक्षा को देखते हुए ईको टुरिस्ट जोन फाटो को घायल टाईगर के रेस्क्यू होने तक बन्द कर दिया है। इको टुरिस्ट जोन फाटो में घूमने की हसरत रखने वाले टूरिस्टों को अभी थोड़ा और इन्तेजार करना होगा।