उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

विधायक शिव अरोरा ने रुद्रपुर में जगह जगह कावरियों का स्वागत  कर भेट किये शिव चालीसा…..

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर विधायक शिव अरोरा ने हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर शिवभक्त कावरियों का विधानसभा रुद्रपुर में जगह जगह आयोजित शिविर में जाकर शिव चालीसा भेट कर स्वागत किया। विधायक शिव अरोरा ने ग्रामीण क्षेत्र के प्रेमआश्रम,संजय महतोष , पीपीलिया जाफरपुर सहित शहरी क्षेत्र के सिटी क्लब रोडवेज स्थित रम्पुरा ट्रांजिट कैम्प में जगह जगह जाकर शिव कावरियों स्वागत अभिनदंन किया ।

यह भी पढ़ें 👉  मोबाइल-लैपटॉप से चिपके रहना पड़ सकता है भारी, बदल रहा चश्मे का नंबर….

 

विधायक शिव अरोरा ने कहा महाशिवरात्रि पर्व जहाँ रुद्रपुर विधानसभा ने हर क्षेत्र बस्ती से एक उमंग उत्साह के साथ भोले के भक्त हरिद्वार कावर यात्रा कर गंगा जल लेकर आते हैं। निश्चित रूप से भगवान शिव के प्रति इस प्रकार की भक्तिमय वातावरण बताता है कि हमारा हिन्दू समाज पूरी आस्था के साथ महाशिवरात्रि का पर्व मनाता है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी बोले बजट केवल आंकड़े नहीं, सतत विकास का संकल्प है….

 

विधायक शिव अरोरा ने जगह जगह जाकर कावरियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा भगवान महादेव की कृपा इसी प्रकार रुद्रपुर के हर शिवभक्तों पर बनी रहे और हर वर्ष इसी प्रकार उत्साहपूर्ण वातवारण में कावर यात्रा होती रहे। वही शिविरो में विधायक शिव अरोरा ने भोले के भक्तों के साथ गानों पर थिरकते भी नजर आये।

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में कनिष्ठ अभियंता भर्ती को लेकर बड़ी पहल – जल संस्थान ने दिया जल्द कार्रवाई का भरोसा….

विधायक शिव अरोरा ने समस्त क्षेत्रवासियों को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी। इस दौरान जिला महामंत्री अमित नारग,जगदीश विश्वास, मण्डल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, प्रीत ग्रोवर, अनमोल विर्क, मनोज मदान, राजेश पप्पल, मयंक कक्कड़, कालू बत्रा व अन्य लोग मौजूद रहें ।