उत्तराखण्ड उधम सिंह नगर क्राइम

पुलिस ने किया डंपर चोरी का खुलासा, 02 युवकों को किया गिरफ्तार….

ख़बर शेयर करें -

महज कुछ ही घंटों में पुलिस ने किया डंपर चोरी का खुलासा, 02 आरोपी गिरफ्तार…..

ऊधमसिंहनगर- ऊधमसिंहनगर पुलिस ने शनिवार को छोटे पुत्र शरीक निवासी गाँव टहमदन थाना भगतपुर ज़िला मुरादाबाद हाल निवासी गड्डा कालौनी काशीपुर ज़िला ऊधमसिंहनगर को  एक प्रार्थना पत्र दिया कि उसका डम्पर संख्या UK18-CA-7475 को चलाता हूँ जो डम्पर किच्छा में टाकुली लोगों के यहां मिट्टी ढोलाई में लगा है। में  गुरुवार को अपने डम्पर संख्या उपरोक्त को शाम को बोल्टास कम्पनी के पास सिडकुल ढाल पन्तनगर से चोरी हो गया है। जिसे आस पास खोजा तो वहाँ पर डम्पर खड़ा नही मिला। जो किसी अज्ञात व्यक्ति ने  चोरी कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ 75 साल पूरे, फरवरी से प्रति लीटर दूध के दाम में 2 रुपये बढ़ सकते हैं

 

उक्त तहरीर पर थाना हाजा मु0 FIR NO 46/2023 धारा 379 IPC बनाम् अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 राजेन्द्र पन्त के सुपुर्द की गयी।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक नगर के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निर्देशन में घटना का त्वरित अनावरण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक ने  थाना हाजा पर उक्त डम्पर की बरामदगी हेतु टीम का गठन किया गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता ने मजबूत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था, ग्रामीणों को 10 लाख रुपये तक के ऋण वितरित….

आपको बता दे की इस दौराने तलाश मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त डम्पर खुर्पिया गेट के अन्दर 500- मीटर कच्ची रोड के किनारे मय 02 युवकों को बरामद कर लिया गया है। पूछताछ में युवकों ने  जुर्म कबूल करते हुए बताया कि हम लोग नशा करने के आदि है। पैसे की कमी की वजह से हमने यह चोरी की है। जिसे हम बेचने के फिराक में थे। युवकों के आपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार पटेल को श्रद्धांजलि, राज्यभर में निकलेगी पैदल यात्राएं….