उत्तराखण्ड

भारत चीन सीमा स्थित ग्लेशियर टूटने का वीडियो आया सामने ,देखिए वीडियो….

ख़बर शेयर करें -

चमोली- जोशीमठ ब्लाक के भारत चीन सीमा स्थित मलारी गांव के पास कुंती नाले में हिम्स्खंलन का वीडियो आया सामने,आज सुबह करीब साढे 7 बजे ग्लेशियर टूटकर समाया कुंती नाले में,भारत चीन सीमा को जोडने वाली बॉर्डर सडक पर हैं यह नाला,फिलहाल नुक्सान की कोई खबर नही।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में दिल दहला देने वाली घटना पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दंपती ने खाया जहर, पत्नी की मौत….

हालांकि ग्लेशियर के टूटने से किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह घाटी के निर्जन क्षेत्र के शीर्ष पर स्थित कुंती पर्वत से अचानक ग्लेशियर टूटा, ग्लेशियर के टूटने से बर्फ की फुआर मलारी गांव तक पहुंची। लेकिन गांव से अधिक दूरी होने के चलते यँहा किसी प्रकार के नुकसान होने को कोई सूचना नही है।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव, युवाओं और वंचित बच्चों को मिलेगा उच्च शिक्षा का अवसर….